लखनऊ, नवम्बर 27 -- पत्नी की खुदकुशी के बाद पति का शव इंदिरा नहर में पाया गया था फाइनल रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अब हत्या का मुकदमा दर्ज किया नगराम, संवाददाता। इंदिरा नहर में दो वर्ष पहले मिले एक अज्ञात युवक के शव का रहस्य अब डीएनए रिपोर्ट से उजागर हो गया है। कोर्ट के आदेश के तहत नगराम पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की शिनाख्त सीतापुर जिले के थाना रामपुर, सलोना बीबीपुर गांव निवासी मनीष के रूप में हुई है। सलोना बीबीपुर निवासी विशुन कुमार के बेटे मनीष ने 5 मई 2023 को सीतापुर के थाना रामपुर के समहिया गांव निवासी रामदुलारे की बेटी रिंकी से प्रेम विवाह किया था। दोनों लखनऊ में किराए के मकान में रहते थे। रिंकी की बड़ी बहन शशि पूनम आए दिन कमरे पर पहुंचकर विवाद खड़ा करती थी। 26...