नई दिल्ली, जनवरी 28 -- महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने दुनिया को अलविदा कह गए। 66 साल की उम्र में प्लेन क्रैश उनकी मौत की वजह बना। उनके साथ ही इस हादसे में 5 और लोगों की भी मौत हो गई। खास बात है कि जिस विमान से पवार यात्रा कर रहे थे, वह साल 2023 में भी क्रैश हो चुका है। फिलहाल, बुधवार को हुई इस घटना की जांच शुरू हो गई है। नागर विमानन महानिदेशालय या DGCA के अधिकारी ने बताया है कि इस हादसे में सभी लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त 'लीयरजेट 45' विमान में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, दो अन्य कर्मी (एक पीएसओ और एक परिचारक) और चालक दल के दो सदस्य (पायलट-इन-कमांड और प्रथम अधिकारी) समेत पांच लोग सवार थे। यह विमान VT-SSK के तौर पर रजिस्टर्ड था। खबर है कि वह मुंबई से बारमती कई राजनीतिक रैलियों में शामिल होने ...