कौशाम्बी, दिसम्बर 2 -- नगर पंचायत दारानगर-कड़ाधाम में सैनी-लेहदरी मार्ग पर दो साल पहले बनवाए गए रैन बसेरे में आज तक ताला लटक रहा है। जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते इसका लाभ राहगीरों को नहीं मिल पा रहा है। कोहरे का प्रकोप बढ़ने पर दिक्कत और बढ़ेगी। सैनी-लेहदरी मार्ग जिले के सबसे व्यस्त और प्रमुख मार्गों में से एक है। यह मार्ग जनपद को प्रतापगढ़, रायबरेली, अमेठी और लखनऊ से जोड़ता है। इस मार्ग से 24 घंटे हजारों वाहनों का आवागमन होता है। प्रतिदिन व्यापारी, किसान समेत आमजन इस मार्ग से निकलते हैं। सर्दी में रात्रि के समय घना कोहरा पड़ने के कारण दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए तत्कालीन जिलाधिकारी के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी ने इस मार्ग पर कड़ाधाम थाने के निकट करीब सात लाख की लागत से रैन बसेरा बनवाया था। 2023 में रैन बसेरा बनकर तैयार हो गया। स्थानीय...