गोरखपुर, अप्रैल 9 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। कैंपियरगंज इलाके में दो वर्ष पहले परिचित से मिलने आया एक युवक सड़क हादसे में ऐसा घायल हुआ कि करीब एक वर्ष तक बिस्तर पर रहा। लेकिन, इस दौरान वह हादसे को भूल नहीं पाया। यहां तक जिस ऑटो पर सवार और जिस बस से हादसा हुआ था, दोनों का नंबर याद रखा। पीड़ित ठीक होने के बाद एसपी के पास पहुंचा और पुलिस ने जांच की तो पाया गया कि सच में हादसा हुआ था। अब पुलिस बस नंबर के आधार पर केस दर्ज कर जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, बंदायू के कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहम्मद अलफ खां सराये निवासी मानू ने केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 25 मार्च 2023 को वह अपने परिचित से मिलने के लिए जा रहे थे। कैंपियरगंज से पीपीगंज की तरफ लगभग दो किलोमीटर लगभग आगे जाने पर ऑटो संख्या यूपी53एचटी1578 को गलत दिशा से तेजी ...