मुजफ्फरपुर, अप्रैल 27 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में प्रस्ताव पास होने के करीब दो साल बाद भी सड़क निर्माण और कालीकारण की योजनाएं फाइलों में अटकी है। बीते 11 मई 2023 को वार्ड दो के अंतर्गत ब्रह्मपुरा सोडा गोदाम से ब्रजबिहारी गली होते हुए एनएच 28 तक और ब्रह्मस्थान से कृष्णा टोली होकर पेट्रोल पंप (एनएच 28) के पास निकलने वाली सड़क के निर्माण/कालीकरण का प्रस्ताव पास हुआ था। दोनों सड़कें पूरी तरह जर्जर हो चुकी हैं। लंबे समय से गिट्टी-पत्थर बिखरे हुए हैं। धूल उड़ती रहती है। वाहनों के आवागमन में परेशानी की बात छोड़िए, कई जगह पैदल चलना भी मुश्किल है। दो साल पहले बैठक में सदस्य राजीव पंकू केयह मामला उठाने पर तत्कालीन नगर आयुक्त ने निगम के कार्यपालक अभियंता को पथ निर्माण विभाग से सुझाव लेकर जरूरी कार्रवाई क...