मुरादाबाद, फरवरी 7 -- दो साल पहले छोड़कर गए पति की फोटो उसकी पत्नी ³ने दूसरी महिला के साथ सोशल मीडिया पर देख ली। बाद में दोनों को एक साथ पकड़ लिया। पीड़िता का आरोप है कि पति ने उस महिला के साथ शादी कर ली है। इसका विरोध करने पर दोनों ने मारपीट कर पीड़िता को भगा दिया। मामले में डीआईजी के आदेश पर कटघर थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कटघर क्षेत्र के हनुमान मूर्ति की रहने वाली महिला ज्योति ने डीआईजी को दिए गए शिकायत पत्र में बताया कि वह अपने बेटी जागृति व सृष्टि के साथ अकेली रहती है, क्योकि दो साल पहले उसका पति चंद्र प्रकाश उसे और उसकी बेटियों को छोड़कर घर से चला गया था। फिर बाद में वापस लौटकर नहीं आया, जिसके बाद पीड़िता ने खुद की अपने बेटियों का पालन पोषण किया। कुछ दिन पहले पीड़िता को सोशल साइट के माध्यम से जानकारी हुई कि उसके ...