मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता नल जल योजना के तहत दो साल पहले वार्ड-19 के गोला रोड और महावीर स्थान के पीछे रिहायशी इलाकों के घरों में नल लगाए गए। लेकिन, इससे अब तक पानी नहीं मिला। इनमें गोला रोड के 40 घरों के अलावा मंदिर के पीछे के दो दर्जन से अधिक मकान शामिल हैं। वार्ड पार्षद पूनम देवी के मुताबिक प्रोजेक्ट में पांच एचपी के सबमर्सिबल पंप का प्रावधान होने के बावजूद ठेकेदार ने उसे नहीं लगाया और काम अधूरा छोड़ दिया। इसकी लिखित जानकारी निगम को देने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ। स्थानीय निवासी बंधु कुमार ने बताया कि कुछ घरों में पुराने जलापूर्ति पाइप का कनेक्शन है। उनसे भी पानी नहीं आ रहा है। ऐसे में रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रभावित लोगों को पास के वार्ड 21 से पानी लाना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...