हापुड़, जनवरी 29 -- दो साल पहले लाखों रुपये में खरीदे गए प्लाट पर दबंगों ने आनन फानन में अवैध रूप से कब्जा कर मकान का निर्माण कर लिया, जिसका पता लगने पर पीडि़त महिला ने कोतवाली में गुहार लगाई है। सिंभावली क्षेत्र के गांव दत्तियाना निवासी सरिता ने करीब दो साल पहले गढ़ में एक आवासीय प्लाट खरीदा था। घरेलू कामकाज में व्यस्तता के चलते सरिता कई माह तक प्लाट की तरफ नहीं आ सकी। जो फुर्सत मिलने पर प्लाट पर पहुंची तो वहां दबंग लोगों द्वारा अवैध रूप से बनाया हुआ मकान देख उसके होश उड़ गए। पीडि़ता ने अपने प्लाट में कब्जा जमाकर अवैध रूप से निर्माण करने की शिकायत की तो दबंगों ने गाली गलौज करते हुए उसे खदेड़ दिया। पीडि़ता ने कोतवाली में तहरीर देकर दबंगों पर कड़ी कार्रवाई के साथ ही अवैध कब्जे में घिरे अपने प्लाट को मुक्त कराने की गुहार लगाई है। इंस्पेक्टर...