मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने शादी का झांसा देकर किशोरी से दो साल से कथित तौर पर शारीरिक शोषण करता रहा। अब वह शादी से इनकार कर रहा है। पीड़िता के पिता के आवेदन पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी युवक किशोरी के ही गांव का रहने वाला है। दोनों साथ में पढ़ते थे। किशोरी ने बताया कि युवक कोचिंग के बहाने उसे बहला-फुसलाकर अकसर होटल ले जाता था। उसने शादी का झांसा देकर दो साल से शारीरिक संबंध बनाता रहा। हाल ही में जब किशोरी ने युवक से शादी करने की बात कही तो उसने साफ इनकार कर दिया। युवक के इनकार के बाद किशोरी गहरे मानसिक तनाव में आ गई। परिजनों ने युवक पर गांव में पंचायत बुलाकर मामले को सुलझाने की कोशिश भी की, लेकिन युवक शादी के लिए राजी नहीं हो रहा। आखिरकार पुलिस म...