गंगापार, मई 26 -- क्षेत्र की एक किशोरी ने गांव के युवक पर दो वर्षों तक शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने, अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर वायरल करने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। किशोरी ने मामले की शिकायत पुलिस, मुख्यमंत्री और डीजीपी से कर न्याय की गुहार लगाई है। मऊआइमा क्षेत्र के एक गांव की किशोरी ने आरोप लगाया है कि गांव का ही एक युवक उससे शादी का झांसा देकर दो वर्षों तक अवैध संबंध बनाता रहा। जब किशोरी ने शादी के लिए दबाव डाला तो युवक ने उसे बालिग होने का इंतजार करने को कहा। आरोप है बालिग होने पर जब शादी करने का दबाव डाल थशतो धमकी द। पीड़िता का यह भी आरोप है कि युवक ने उसके अश्लील वीडियो और फोटो बना लिए हैं और अब उन्हें वायरल करने की धमकी दे रहा है। किशोरी ने यह भी बताया कि युवक के कृत्यों की जानकारी उसके परिवार के सदस्यों मां, बह...