बोकारो, नवम्बर 5 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। बोकारो जिले के पांच प्रखंडों से होकर गुजरने वाली भारत सरकार की महत्वाकांक्षी भारत माला परियोजना फेज टू के तहत निर्मित होने वाली कोलकाता-वाराणसी एक्सप्रेसवे सड़क निर्माण कार्य अंततः दो वर्ष के बाद शुरू हो सकी। इस महत्वाकांक्षी परियोजना का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने के कारण समय सीमा के अंदर निर्माण पूर्ण होने पर एक सवाल खड़ा हो गया था। इन दिनों प्रखंड के चरगी और बुंडू पंचायत में 6 किलोमीटर तक कोलकाता- वाराणसी सिक्स लेन एक्सप्रेसवे सड़क निर्माण के लिए जमीन का समतलीकरण और करीब 6 मीटर पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। विदित हो कि बीते 14 मार्च को हिन्दुस्तान समाचार पत्र में कोलकाता- वाराणसी एक्सप्रेसवे सड़क निर्माण कार्य अधर में शीर्षक से एक विस्तृत समाचार प्रकाशित की गई थी। कोलकाता- वाराणसी एक्स...