बरेली, जनवरी 29 -- भोजीपुरा स्थित निजी मेडिकल कालेज में भर्ती दो साल के बच्चे में जापानी इंसेफेलाइटिस के लक्षण मिले हैं। उसकी कई दिन से तबियत खराब है और हालत में सुधार नहीं होने पर परिजनों ने निजी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। जेई के लक्षण मिलने की सूचना मिलने पर उसका सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ लैब भेजा जा रहा है। पीलीभीत के परिवार में दो साल के बच्चे को कई दिन से बुखार है। इलाज के बाद भी हालत में सुधार नहीं हुआ तो परिजन उसे लेकर भोजीपुरा स्थित निजी मेडिकल कालेज पहुंचे। बच्चे को भर्ती कर उसका उपचार शुरू हुआ तो डॉक्टर ने जापानी इंसेफेलाइटिस के लक्षण होने की आशंका जताई और मंडलीय सर्विलांस अधिकारी को सूचना दी। मंडलीय सर्विलांस अधिकारी ने इसकी सूचना पीलीभीत सीएमओ कार्यालय को दी। बच्चे का सैंपल अब जांच के लिए लखनऊ लैब भेजा जा रहा है। दोनों...