धनबाद, सितम्बर 24 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। बाबूडीह की रजवार बस्ती सड़क का काम पूरा कर लिया गया। दो साल से बन रही सड़क आवंटन की वजह से एक साल से अटकी पड़ी थी। हिन्दुस्तान अखबार ने छह सितंबर के अंक में सड़क की बदहाली पर खबर प्रकाशित की थी। खबर छपने के बाद विभाग ने संज्ञान लेते हुए सड़क का काम पूरा कराया। पथ निर्माण विभाग द्वारा 15 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण किया जा रहा था। डीएमएफटी फंड से बन रही सड़क को आवंटन नहीं मिलने से संवेदक ने लगभग एक साल से काम बंद कर दिया था। डीसी ने संज्ञान लेते हुए फंड रिलीज कराया और काम पूरा कराया। सड़क बनने से दुर्गा पूजा में लोगों को राहत होगी। आठ लेन सड़क से बाबूडीह आने के लिए एक वैकल्पिक रास्ता लोगों को मिल गया। दुर्गापूजा में इस रास्ते से लोग आठ लेन सड़क होते हुए मेमको मोड़ व बरवाअड्डा जा सकते हैं।...