कानपुर, जुलाई 23 -- कानपुर देहात, संवाददाता। महानिदेशक स्वास्थ्य ने अनुबंध पर एक से दो साल के लिए जिले में एक बालरोग विशेषज्ञ सहित आठ डॉक्टरों की तैनाती का आदेश जारी किया है। इनको एक पख़वारे में कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया है। इनके जिले में कार्यभार ग्रहण करने के बाद डॉक्टरों की कमी की समस्या काफी हद तक सुधरने की उम्मीद बनी है। प्रदेश में डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए अनुबंध के आधार पर एक साल के लिए 521 डॉक्टरों का चयन किया गया है, जरूरत पड़ने पर इनका अनुबंध एक साल और बढाकर अधिकतम दो साल तक करने का फैसला किया गया है। महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ रतनपाल सिंह व निदेशक प्रशासान आर्यका अखौरी की ओर से 20 जुलाई को जारी किए गए आदेश में इन डॉक्टरों के तैनाती वाले जिले आवंटित कर इनको एक पखवारे में कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया है । इनमें...