संतकबीरनगर, नवम्बर 23 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। लगभग दो करोड़ की लागत से बनने वाली सीवर लाइन ने दो वर्ष के अंदर दगा दे दिया। सीवर लाइन में लीकेज हो गया। पानी सड़क पर बहने लगा। स्थानीय नागरिकों ने इसकी शिकायत की तो पालिका ने सड़क तोड़ कर लीकेज खोजने में जुट गई। शहर को जल भराव से निजात दिलाने के लिए समायमाता मंदिर चौराहा से लेकर बरदहिया तक सीवर लाइन डाली गई। सीवर लाइन पड़ने के एक साल बाद सड़क बनी। सड़क बने अभी एक साल बबुश्किल से पूरा हो रहा है। अब इसी सड़क को तोड़ कर सीवर लाइन दुरुस्त की जा रही है। सीवर लाइन बनाते समय खामियों की वजह से सीवर लाइन ध्वस्त हो रही है। इस बारे में स्थानीय नागरिकों ने नगरपालिका में शिकायत की। नपा ईओ अवधेश कुमार भारती ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद फौरी तौर पर कर्मचारियों को लगा कर सीवर लाइन को ठीक कराया जा ...