बरेली, अगस्त 4 -- बरेली के जोगीनवादा में दो साल पूर्व कांवड़ के दौरान हुए बवाल को लेकर पैदा हुई तल्खी दूर हो गई। रविवार को यहां की मौर्या गली से तमाम शिवभक्त संगीत की धुन पर थिरकते हुए जल लेने कछला रवाना हुए। इस दौरान दूसरे समुदाय के महिला और पुरुषों के पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया, फूलमालाएं पहनाईं और फल व पानी वितरित किया। बता दें कि दो साल पूर्व सावन के दौरान जोगीनवादा में बवाल हो गया था। इसके चलते वर्ष 2023 में मौर्या गली की कांवड़ नहीं निकल सकी और फिर वर्ष 2024 में कांवड़ निकालने की औपचारिकता भर निभाई गई। दोनों पक्षों में इस कदर मतभेद हो गया कि वहां से त्योहार संवेदनशील हो गए। सावन हो या मोहर्रम जोगीनवादा अति संवेदनशील हो गया। फिर एसएसपी अनुराग आर्य ने इस विवाद को खत्म कराने की पहल की और जिम्मेदारी सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव को सौंप...