हमीरपुर, नवम्बर 17 -- भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत दो वर्ष पूर्व में बनाया गया सुमेरपुर-मवईजार 14 किमी मार्ग घटिया निर्माण के चलते गड्ढों में तब्दील हो गया। जबकि इस मार्ग में भारी वाहन नहीं गुजरते है। कस्बे से लेकर बांकी तक मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। कार्य पूर्ण करने के बाद कार्यदायी संस्था नदारत है। सितंबर 2023 में करोड़ों रुपए की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सुमेरपुर-मवईजार मार्ग बनाया गया था। कस्बे के अंदर तथा बिलहड़ी, नदेहरा गांव में कुछ हिस्सा आरसीसी है। बांकी से डामरीकरण किया गया है। कस्बे से लेकर बांकी तक मार्ग जगह-जगह गड्ढे में तब्दील हो गया है। इससे आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। दैनिक यात्री नवीन यादव, दीपक कुमार, सुरेश कुमार, शिवकुमार, विवेक, जयवीर सिंह आदि ने बताय...