खगडि़या, दिसम्बर 10 -- बेलदौर । एक संवाददाता नालंदा पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से दो साइबर ठगों को बुधवार को गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर चली गई। साइबर ठग की पहचान इतमादी पंचायत के सरस्वती नगर गांव निवासी धनिकलाल शर्मा के 22 वर्षीय पुत्र डब्ल्यू कुमार एवं राजेश साह के पुत्र कारू कुमार के रूप में की गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी को साइबर पुलिस ने ठगी कर खाता से राशि निकासी कर लेने के मामले में तलाश कर रही थी। इस संबंध में नालंदा जिला में महिला के खाते से 40 हजार रुपये की निकासी ठगों के द्वारा कर लिए जाने का मामला दर्ज था, जिसके अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने दोनों को अप्राथमिकी अभियुक्त के रूप में चिन्हित कर उसे मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के क्रम में 15 प्रतिशत कमीशन के आधार...