उरई, नवम्बर 11 -- कोंच, संवाददाता। कोंच कोतवाली क्षेत्र में चंदकुआं चौराहे के पास सोमवार देर रात दो सांड़ों के बीच लड़ाई का एक वीडियो सामने आया है। अचानक दो सांड़ों की जबरदस्त लड़ाई और संग्राम से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सोमवार रात को कोंच कोतवाली क्षेत्र में चंदकुआं चौराहे के पास अचानक मुख्य मार्ग पर उसे वक्त अफरा तफरी मच गई। जब बीच सड़क पर दो सांड़ आपस में लड़ने लगे। वहीं मुख्य सड़क से गुजर रहे लोगों में सांडों की लड़ाई से हड़कंप मच गया। इस दौरान कुछ लोग इधर-उधर भागते हुए तो कुछ सांड़ों पर पानी डालकर भगाते नजर आए। वहीं इस पूरे मामले का वीडियो सामने आया है, जिसमें नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही साफ तौर पर नजर आ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...