जमुई, जुलाई 23 -- सोनो। निज संवाददाता रविवार देर शाम दो सहोदर भाईयों के परिवार के बीच जमीन बटबरा को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक रूप धारण कर लिया, दोनो तरफ से लाठी डंडा व धारदार हथियारों से हमला कर एक दूसरे को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस हिंसक झड़प में महिला बच्ची समेत 7 लोग घायल हो गये। घटना के सूचना के बाद स्थानीय पुलिस द्वारा सभी घायलों को उपचार के लिये स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया जहां स्थिति की नाजुकता को देखते हुए सभी घायलों को सदर अस्पताल जमुई रैफर कर दिया गया है। घटना चरकापत्थर थाना के टहकार गांव की बताई गई है। इस हिंसक झड़प के दौरान घायल हुए लोगों में एक पक्ष के विकास यादव,फलत यादव गीता देवी व निभा कुमारी तो दूसरे पक्ष के नागेश्वर यादव, सुरेश यादव व चौरासी देवी शामिल हैं। दोनों पक्षों के ओर से थाना में एक दूसर...