मधुबनी, जनवरी 24 -- बेनीपट्टी (मधुबनी), निज प्रतिनिधि।बेनीपट्टी थाने की बररी पंचायत के बाणेश्वर स्थान स्थित बाणगंगा तालाब में स्नान करने के दौरान तीन किशोर डूब गए। इसमें सहोदर भाइयों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर हालत में पुपरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना शनिवार दोपहर करीब 12 बजे की है। मृतक बररी के वार्ड सात के विपिन कुमार मिश्र के पुत्र शिवम कुमार मिश्र (13) व आयुष कुमार मिश्र (11) थे। वहीं, रवि कुमार मिश्र के पुत्र आयुष कुमार मिश्र (8) की हालत गंभीर बनी है। शिवम आठवीं और आयुष छठी कक्षा का छात्र था। स्थानीय लोगों ने बताया कि चार किशोर एक साथ बाणगंगा तालाब में स्नान करने उतरे थे। इसी दौरान तीन किशोर गहरे पानी में चले गए। उन्हें डूबते देख चौथे किशोर के शोर मचाने पर ग्रामीण पहुंचे और तीनों किशोरों को बाहर निकाला। दो किशोरों को अनुमं...