गोंडा, जनवरी 28 -- खरगूपुर, संवाददाता। क्षेत्र की दो लड़कियों के एक साथ गायब होने से जहां परिजन परेशान हैं वहीं गांववाले भी किसी अनहोनी की आशंका से सशंकित हैं। मामला नगर पंचायत खरगूपुर के बगल के एक गाँव का है। गांव की करीब 16 वर्षीय दो सहेलियां शनिवार की सुबह पांच बजे से गायब हैं। परिजनों ने गांव और रिश्तेदारी में तलाश की मगर दोनों का कुछ पता नहीं लगा। काफी तलाश के बाद आखिरकार दो दिन बाद एक लड़की के पिता ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया है कि दोनों लड़कियां एक साथ सिलाई-कढ़ाई करती थीं और उनके काफी काफी मित्रता थी। दोनों शनिवार की सुबह पांच बजे घर से निकली थीं मगर वापस घर नहीं लौटी। प्रभारी निरीक्षक कमलाकांत त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...