हाजीपुर, दिसम्बर 14 -- हाजीपुर। निज संवाददाता डीएम वर्षा सिंह ने आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में बिदुपुर प्रखंड के सहदुल्हपुर धबौली गांव के वार्ड नंबर 08 की आंगनबाड़ी केंद्र 39 की सहायिक बबीता बाला और सहायिका को चयन मुक्त कर दिया है। वहीं इसी पंचायत के वार्ड नंबर 02 के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 32की सेविका जानकी देवी को कार्य में लापरवाही, अनियमितता एवं बच्चों की अधिक उपस्थिति दर्शाकर पोषाहार की राशि एवं अनाज की गबन के प्रयास के संदर्भ में चयनमुक्त करने का निर्देश दिया है। स सहायिका नीलम देवी को भी कार्य में लापरवाही के लिए मानदेय भुगतान पर रोक लगाई गई। गड़बड़ी मामले में पीडीएस डीलर की अनुज्ञप्ति रद्द इसी पंचायत के जन वितरण प्रणाली दुकान अनुज्ञप्ति संख्या-54/07 विक्रेता शिवजी राय के दुकान की जांच में अवशेष अ...