बरेली, मई 26 -- - श्रीगंगा इंफ्रासिटी प्राइवेट लिमिटेड के एमडी राजेश मौर्य को पुलिस ने भेजा जेल - आरोपी और उसके पार्टनर की जांच तेज, पुलिस खंगालेगी आरोपियों के बैंक खाते -आरोपियों ने निवेशकों के 200 करोड़ रुपये से अधिक ठग लिए बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। करोड़ों की ठगी करने वाले श्रीगंगा इंफ्रासिटी प्राइवेट लिमिटेड के एमडी राजेश मौर्य के साथ इस गोरखधंधे में कई और लोग भी शामिल थे। शुरुआती जांच में पता चला है कि उसके अलावा तीन अन्य लोग भी इसमें पार्टनर थे। इसमें एक राजेश मौर्य का भाई था जबकि दो अन्य पार्टनर सरकारी महकमे में उच्च पदों पर तैनात हैं। उनके खिलाफ भी जांच शुरू हो गई है। आरोपियों ने निवेशकों से 200 करोड़ से अधिक की ठगी की है। राजेश मौर्य मूलत: कुशीनगर का रहने वाला है। उसके पिता नगर निगम में ट्यूबवेल ऑपरेटर थे। राजेश ने 2018 में ग्रीन पार...