श्रावस्ती, सितम्बर 30 -- कटरा, संवाददाता। देर शाम राजगढ़ गुलरिहा में किसी बात को लेकर दो समुदायों में मारपीट हो गई थी। सूचना पर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने स्थिति को सम्हाला। दोनों पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने बलवा के तहत मामला दर्ज किया है। नवीन मॉर्डन पुलिस थाना क्षेत्र के राजगढ़ गुलरिहा में सोमवार देर शाम को किसी बात को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हो गया। एक पक्ष का आरोप है कि गांव में इस समय दुर्गा पूजा हो रही है। दूसरे समुदाय की महिला पूजा पंडाल में जा रही थी। जिसे पूजा पंडाल में जाने से रोका गया तो महिलाओं ने विवाद शुरू कर दिया। सूचना पाकर महिलाओं के परिवारीजन भी लाठी डंडा लेकर मौके पर आ गए और मारपीट करने लगे। किसी ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन पुलिस के सामने ही लाठी डंडा व ईंट पत्...