संभल, अक्टूबर 23 -- थाना बनियाठेर क्षेत्र के चौकी आटा के गांव अहमदनगर थरैसा में 20 अक्तूबर को बच्चों के झगड़े और उसके बाद दोनों समुदायों में हुई मारपीट के तीसरे दिन भी पुलिस बल गांव में तैनात रहा। जानकारी के अनुसार, झगड़े में बच्चों सहित तीन लोग घायल हुए थे। घटना की शिकायत पर सीओ चंदौसी और थाना अध्यक्ष बनियाठेर तुरंत मौके पर पहुंचे और विवाद में शामिल कुछ लोगों को हिरासत में लिया। झगड़े में ग्राम प्रधान भी शामिल थे और उनके छोटे भाई की छत से पत्थरबाजी भी की गई थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मोहम्मद सादिक, मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद फईम पुत्र गण मोहम्मद अयूब को धारा 151 के तहत चालान किया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच 20 अक्टूबर को समझौता भी करवा दिया गया। हालांकि, विवाद के बावजूद पुलिस ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए गांव में पीएसी और आ...