गिरडीह, नवम्बर 8 -- ताराटांड़, प्रतिनिधि। बदगुंदा गांव में बुधवार को दो समुदायों के बीच हुए हिंसक झड़प मामले को लेकर गिरिडीह एसडीओ श्रीकांत यशवंत बिस्पुते की उपस्थिति में दोनों समुदायों के बीच आपसी समझौता को लेकर बैठक आयोजित कि गई। यह बैठक ताराटांड़ थाना परिसर में हुई। जिसमें दोनों समुदायों ने अपनी अपनी बातों को रखा और जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों कि पहल पर समझौता हुआ। मामले पर विराम लगाते हुए दोनों समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर आपसी भाईचारा से रहने की अपील की। इधर गांडेय प्रखंड प्रमुख राजकुमार पाठक ने बताया कि दो समुदायों में हिंसक झड़प के बाद आपसी समझौता कर भाईचारा के साथ रहने की अपील कि गई है। इधर एसडीओ ने बताया कि बदगुंदा गांव में निषेधाज्ञा लागू था, वह हटा दिया गया है और उक्त गांव में फिलहाल पुलिस बल गश्ती करते रहेंगे। कहा ...