गाजीपुर, जून 21 -- दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। ऑपरेशन सतर्क अभियान के तहत दिलदारनगर आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर दो समर स्पेशल ट्रेनों का दिलदारनगर स्टेशन पर ठहराव लेकर 115 लीटर अंग्रेजी शराब व बियर बरामद किया। आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी महेंद्र प्रसाद दुबे ने बताया कि कंट्रोल के मध्य से थ्रू जा रही पहली ट्रेन नंबर 09033 बरौनी समर स्पेशल का दिलदारनगर ठहराव लेकर आरपीरफ व जीआरपी की टीम ने चेकिंग किया तो कोच बी 2 के नीचे बैटरी बॉक्स में 94 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। इसी प्रकार संयुक्त टीम ने दूसरी ट्रेन नंबर 06211 दरभंगा समर स्पेशल में भी विशेष ठहराव के बाद चेकिंग में कोच संख्या एस 5 के बाथरूम के अंदर ऊपर के तरफ लगी हुए प्लाई को हटाकर चेक किया गया तो कुल 21 लीटर अंग्रेजी शराब व बियर बरामद हुआ...