रुद्रपुर, अगस्त 7 -- खटीमा, संवाददाता। दो सप्ताह से लापता अधेड़ का शव बुधवार शाम गन्ने के खेत से बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। कुआंखेड़ा निवासी 55 वर्षीय रामपाल राना पुत्र इन्द्रमणि 14 दिनों से घर से लापता थे। बुधवार देर शाम कुआंखेड़ा गांव से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर गन्ने के खेत में ग्रामीणों ने एक शव पड़ा देखा। पुलिस व अन्य ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। परिजनों ने शव की शिनाख्त रामपाल के रूप में की। इधर, मौके पर पहुंची झनकट चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। गुरुवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। मृतक के दो पुत्र पुष्पेंद्र राना और जितेन्द्र राना हैं। बड़ा पुत्र पुष्पेंद्र रेलवे में टेक...