चक्रधरपुर, जुलाई 9 -- चक्रधरपुर। भरनियां पंचायत भवन के समीप लगा हाईमास्ट लाइट पिछले दो सप्ताह से खराब पड़ा हुआ है। हाईमास्ट लाइट का निर्माण पूर्व सांसद गीता कोड़ा के कार्यकाल में एनआईपी विभाग से किया गया था। इस संबंध में भरनियां गांव के गंगाराम गागराई ने बताया कि पिछले 6 माह पूर्व ही हाईमास्ट लाइट लगाया गया था। लाइट खराह रहने से ग्रामीणों के साथ-साथ सीआरपीएफ कैंप में रहने वाले जवानों को भी परेशानियां हो रही है। उन्होंने बताया कि इसकी मरम्मत कैसे होगी किसी ग्रामीण को जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि एनआरईपी विभाग को पत्राचार कर इसकी मरम्मत की मांग की जाएगी। इससे ग्रामीणों को इस हाईमास्ट लाइट की सुविधा मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...