हाजीपुर, जनवरी 15 -- गोरौल । संवाद सूत्र गोरौल नगर पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय भटौलिया के बच्चों का पठन पाठन ठप हो गया है। इधर, निःशुल्क जमीन निबंधन का मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। विगत कई दिनों से विद्यालय पर ताला लटका हुआ है। गुरुवार को भी शिक्षक सड़क पर ही बैठे रहे। स्कूल का समय खत्म हुआ तो घर चले गए। छात्र-छात्रा अपने-अपने घरों में ही स्कूल खुलने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी अपने-अपने कार्यालय से इस विद्यालय की दुर्दशा को देखते हुए कान में तेल डाले सो रहे हैं। लगभग 65 वर्षों से निजी जमीन पर संचालित उत्क्रमित मध्य विद्यालय भटौलिया का अस्तित्व खतरे में है। शिक्षकों की हाजिरी भी प्रतिदिन बन रही है। उनका वेतन भी बन ही रहा है। परंतु बच्चों की पढ़ाई बाधित है। ग्रामीणों को निःशुल्क जमीन न...