बाराबंकी, जून 11 -- जैदपुर। नगर पंचायत जैदपुर में थाने के सामने लाखों रुपए की लागत से बन रहे पार्क पर ग्रहण लगता नजर आ रहा है। कार्यदाई संस्था के ठेकेदार को दो बार नोटिस भेजने के बाद भी पार्क के निर्माण कार्य पिछले दो सप्ताह से बन्द पड़ा है। कस्बे में थाने के सामने पार्क बनाए जाने का काम पिछले कुछ माह पहले शुरु हुआ था। लेकिन शुरुआत से ही पार्क का निर्माण धीमी गति से किया जा रहा था। पार्क के निर्माण में तेजी लाने के लिए अधिशाषी अधिकारी ने कई बार ठेकेदार को चेतावनी भी दी थी, लेकिन इसके बाद भी पार्क का निर्माण धीमी गति से चलता रहा। पिछले दिनों निर्माण कार्य बन्द होने पर ईओ ने ठेकेदार को दो बार नोटिस देकर जवाब मांगा था। हालत यह है कि पिछले दो सप्ताह से पार्क का निर्माण कार्य बन्द पड़ा हुआ है। अवर अभियंता अभिषेक पाल ने बताया कि मिटटी न मिलने से ...