बगहा, फरवरी 21 -- बेतिया,एक संवाददाता। आयुष्मान आरोग्य मंदिर, पूर्वी करगहिया में स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ मुर्तजा अंसारी ने गुरुवार को किया। इस दौरान 150 से अधिक लोगों की एनसीडी स्क्रीनिंग, टेली मेडिसिन, टीबी स्क्रीनिंग,एएनसी चेकअप एनसीडीओ,सीएचओ और एएनएम के सहयोग से की गई।गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ मुर्तजा अंसारी ने बताया कि ग्रामीणों को नजदीकी क्षेत्र में ही स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिले। उन्होंने सभी ग्रामवासियों को एनसीडी स्क्रीनिंग कराने व बीमारियों के प्रति जागरूक रहने को कहा है।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य स्वास्थ्य समिति,पटना के निर्देशानुसार 20 फरवरी से 31 मार्च 2025 तक जिला अंतर्गत सभी स्वास्थ्य संस्थानों में बीपी,शुगर, ओरल कैंसर,ब्रैस्ट कैंसर एंड सर्वाइकल कैंसर के लिए विशेष जांच अभियान के आय...