देवरिया, अगस्त 27 -- बरियारपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र के पनसरही दोरांची नाले से एक व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया। वह दो सप्ताह से घर से लापता चल रहा था। शव मिलने के बाद परिवार में मातम छा गया। सुबह लोग पनसरही नाले की तरफ घूम रहे थे। इस बीच एक व्यक्ति का शव देखा। लोगों के प्रयास से शव को बाहर निकाला गया, शव की शिनाख्त लल्लन गोंड निवासी पनसरही चकरवाधूस के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार वह दो सप्ताह से गायब थे और उनकी तलाश की जा रही थी। इस मामले में बरियारपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज थी। मौत की सूचना घर पहुंचते ही बेटा अजय गोंड व मनीष गोंड रोने लगे। वहीं पत्नी सुभावती देवी का रोते-रोते बुरा हाल हो गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...