प्रयागराज, फरवरी 15 -- प्रयागराज। फरवरी माह में हवाई यात्रा करने वालों ने रिकार्ड कायम किया है। पिछले 13 दिनों में 1.59 लाख यात्रियों का आवागमन हो चुका है। वहीं जनवरी माह में रिकार्ड संख्या में 1.25 लाख यात्रियों का आवागमन हुआ था। उसके मुकाबले फरवरी माह के शुरूआती 13 दिन में ही यात्रियों के आवागमन की संख्या 159800 पहुंच गई। इस दौरान 972 विमानों की आवाजाही भी हुई। वहीं 13 फरवरी को प्रयागराज एयरपोर्ट पर 96 विमानों की आवाजाही हुई और कुल 16310 यात्रियों ने हवाई सफर किया। इससे पूर्व न तो इतने विमानों का संचालन हुआ था और न ही यात्रियों का आवागमन।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...