पटना, सितम्बर 14 -- राज्यभर में पिछले दो सप्ताह में चार हजार आशा कर्मियों के ही आयुष्मान कार्ड बन पाये हैं। वहीं, आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका का कार्ड बनाने की रफ्तार भी धीमी है। स्वास्थ्य विभाग ने आशा कर्मियों, आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं का आयुष्मान कार्ड बनाने की सुस्त चाल पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलों को निर्देश दिया है कि इस कार्य में तेजी लाएं। विभाग का निर्णय है कि सभी आशा कर्मियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं का आयुष्मान कार्ड बनेगा। इसको लेकर तय नियमों में भी ढील दी गई है। ताकि, सभी को इस योजना का लाभ मिले। जिलों से राज्य स्वास्थ्य सुरक्षा समिति को प्राप्त रिपोर्ट बताती है कि राज्य में 53 प्रतिशत आशा कर्मियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के पास अभी आयुष्मान कार्ड है। राज्य में दो लाख दस हजार आंगनबाड़ी सेविका और सहायि...