सुल्तानपुर, जुलाई 25 -- सुलतानपुर, संवाददाता । जिले में दो सप्ताह बाद शुक्रवार को हुई छिटपुट बारिश से धान की फसल को संजीवनी मिली है। बारिश के पहले तेज हवा के झोंके से ग्रामीण व केएनआई उपकेन्द्र की बिजली सप्लाई प्रभावित हो गई। जुलाई माह में दो सप्ताह बाद बारिश होने के कारण किसानों को बारिश होने की उम्मीद जागी है। हवा से केएनआई विद्युत उपकेन्द्र के तार पर पेड़ की डाल गिरने से आपूर्ति बाधित हो गई। जनपद में जुलाई माह में बारिश का लक्ष्य 307 मिमी निर्धारित है, लेकिन दो सप्ताह से बारिश न होने से धान की फसल सूखने लगी थी। शुक्रवार को दोपहर बाद आसमान में एकाएक बादल होने के बाद तेज हवा चलने लगी। हवा के बाद हुई छिटपुट बारिश से धान की फसल को बहुत लाभ पहुंचा है। बल्दीराय, हलियापुर, दोस्तपुर, करौंदीकला, कादीपुर, लम्भुआ क्षेत्र में बारिश हुई। सदर तहसील ...