मुजफ्फर नगर, सितम्बर 28 -- मोरना। गंगा नदी से रेत निकालते समय अचानक लापता हुए मजदूर का शव दो सप्ताह बाद शनिवार को गंगा से बरामद हुआ है। चन्द्रबोस के साथ रेत निकाल रहे परिवार के सदस्यों व ग्रामीणों ने मगरमच्छ द्वारा चन्द्रबोस को निगल जाने की आशंका जताई थी। शव की तलाश मे नाकाम होने के बाद ग्रामीणों की आशंका को बल मिला था।वहीं चन्द्रबोस का शव बरामद होने पर परिवार मे कोहराम मच गया है। शव को पोस्ट मार्टम भेजकर पुलिस जांच में जुट गयी है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव मजलिसपुर तौफीर निवासी 45 वर्षीय चन्द्रबोस सैनी पुत्र हरदयाल सैनी पांच बीघा भूमि का छोटा किसान था। गंगा नदी से रेत निकाल कर उसे बेच कर परिवार की आजीविका चलाता है। बीते गत 14 सितंबर की सुबह चन्द्रबोस सैनी चचेरे भाई अरुण व परिवार के ही विनोद के साथ क्षेत्र में स्थित गंगा में भैंसा बुग्गी ...