देवरिया, जनवरी 17 -- देवरिया, निज संवाददाता। कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालय दो सप्ताह बाद शुक्रवार को दोबारा खुल गए। डीएम के निर्देश पर सुबह 10 बजे से तीन बजे तक विद्यालयों में पठन-पाठन हुआ। जिले में ठंड के मौसम को देखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालयों में 31 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक छुट्टी कर दी गई थी। मौसम अनुकूल होने पर शुक्रवार से फिर से विद्यालय संचालित होने शुरू हो गए। हालांकि पहले दिन स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति काफी कम रही। अधिकतर स्कूलों में छात्रों की संख्या 50 से भी कम थी। शिक्षकों ने बच्चों को विद्यालय के प्रांगण में चट्टाई पर बैठाकर पढ़ाया। शिक्षकों का कहना है कि कई दिन बाद स्कूल खुले हैं। इसके चलते बच्चों की उपस्थिति कम है। सोमवार से कक्षा में उपस्थिति बढ़ने की उम्म...