बोकारो, जनवरी 29 -- पेटरवार , प्रतिनिधि। दो सप्ताह पूर्व पहले लेयर के लिए सड़क निर्माण कंपनी के संवेदक की ओर से बनाई गई पेटरवार - गोमिया पी डब्ल्यू डी की सड़क को ग्रामीण हाथ से उखाड़ रहे है जिससे इस पथ की गुणवत्ता पर अभी से ही सवाल उठने लगे हैं। ग्रामीण अरविंद महतो, कैलाश महतो, मनोहर महतो ने बताया कि 24 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली पी डब्ल्यू डी की पेटरवार - गोमिया सड़क निर्माण कार्य होने के साथ ही कबड़ना शुरू हो गया है। 26 किलोमीटर लंबी इस मुख्य सड़क में राइडिंग क्वालिटी में सुधार करने के उद्देश्य से बनाई जा रही सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। दो सप्ताह भर पहले बनी सड़क को ग्रामीणों ने हाथ से उखाड़ दिया, जिससे घटिया स्तर से कराए जा रहे कार्य का सारी पोल खुल गई। इस सड़क के निर्माण में किसी भी तरह के मानकों को नहीं देखा गया और सिर्फ...