हजारीबाग, दिसम्बर 4 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। झारखण्ड पुलिस अकादमी हजारीबाग में राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर एवं नार्कोटिक्स की प्रशिक्षण शुरू हो गया। इसमें राष्ट्रीय सीमा शुल्क अप्रत्यक्ष कर एवं नारकोटिक्स अकादमी, जोनल कैम्पस, कोलकाता के 96 प्रशिक्षु भाग ले रहे हैं। गुरुवार को इस दो सप्ताह के प्रशिक्षण का शुभारम्भ झारखंड पुलिस अकादमी के निदेशक अखिलेश कुमार झा‌‌ ने किया। प्रशिक्षण का शुभारंभ करते उन्होंने कहा कि यहां प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षु स्वयं तत्पता से अनुशासित तरीके से उपस्थित होकर अपने पूरे मनोयोग के साथ प्रशिक्षण को पूर्ण करने का काम करेंगे। यह प्रशिक्षण उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। जो उनके करियर के ऊंचाइयों पर पहुंचाने में मदद करेगा। उन्होंने प्रशिक्षुओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण...