जौनपुर, जून 6 -- जौनपुर,संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में अब तक प्रायोगिक परीक्षा संपन्न न होने पर विवि प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। परीक्षा नियंत्रक गुरुवार को जौनपुर और गाजीपुर के सभी कॉलेज के प्राचार्यो को पत्र भेजकर यूजी और पीजी कक्षा के छात्रों की परीक्षा कराने का निर्देश दिए हैं। अगर कोई महाविद्यालय इसमें लापरवाही बरतेगा तो उसके लिए वह खुद ही जिम्मेदार होगा। विश्वविद्यालय की यूजी और पीजी की परीक्षा समाप्त होने के बाद मूल्यांकन का कार्य शुरू करा दिया गया। परिणाम समय से घोषित किया जा सके इसके लिए परीक्षा नियंत्रक जौनपुर और गाजीपुर के कॉलेज के प्राचार्यो को बताया कि सभी कॉलेजों के परीक्षक एलाट किए जा चुके हैं। जिन कॉलेजों में मानक से कम बच्चे हैं उन कॉलेजों में परीक्षक एलाट नहीं हैं...