अमरोहा, सितम्बर 16 -- अमरोहा, संवाददाता। मंडी धनौरा ब्लाक क्षेत्र की चुचैला कलां बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति में कर्मचारियों की ओर से ऋण जमा करने में गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा है। शिकायत पर जांच के लिए दो सदस्य समिति गठित की गई है। एडीसीओ उमेश कुमार वएडीओ धनौरा राजकुमार को जांच सौंपी गई है। जांच समिति अभिलेखों की जांच कर रिपोर्ट देगी। गौरतलब है कि जिले में 45 सहकारी समिति संचालित हैं। लगभग 40 हजार किसान समिति सदस्य हैं। समितियों के माध्यम से किसानों को खाद, बीज, लोन मिलता है। आरोप है कि चुचैला कलां बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति में कुछ किसानों ने लोन की रकम जमा कर दी है, इसकी रसीद भी उनके पास है। शिकायकर्ताओं का आरोप है कि उनकी जमा की गई धनराशि समिति कर्मचारियों ने बैंक में जमा ही नहीं की। एआर ...