पाकुड़, जुलाई 22 -- महेशपुर। नेशनल लेवल मानिटरिंग दिल्ली से आई दो सदस्यीय केंद्रीय टीम ने सोमवार को प्रखंड के तीन पंचायतों में संचालित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण कर स्थिति की जानकारी ली। दो सदस्यीय टीम में सुभाष सिंहा तथा सप्परश रथ शामिल थे। केंद्रीय टीम के साथ जिला स्तर से जिला लायजेनिंग ऑफिसर विक्टर नाग तथा जेएसएलपीएस के डीपीएम प्रवीण मिश्रा भी शामिल थे। टीम ने प्रखंड के तेलियापोखर, सिलमपुर, चंडालमाड़ा पंचायत में बारी-बारी से प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा अंतर्गत बिरसा सिंचाई कूप, बिरसा हरित ग्राम योजना, पशुधन योजना से संबंधित शेड निर्माण, टपक सिंचाई योजना, मुढ़ी मिल, ऋण वितरण, स्वयं सहायता समूह से जुड़ी अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया। जेएसएलपीएस की लखपति दीदीयों एवं ग्रामीणों से संवाद भी किया। केंद्रीय टीम के द्वारा निरीक्षण किए जाने के वक्...