हापुड़, अगस्त 2 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव कस्तला कास्माबाद स्थित मोनाड विश्वविद्यालय में शुक्रवार को उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों की दो सदस्यीय टीम जांच करने के लिए पहुंची। टीम ने निरीक्षण कर इस संबंध में वीसी से वार्ता की। हालांकि दोनों ही अधिकारियों ने जांच के बारे में किसी को कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी हैं। बता दें मोनाड विश्वविद्यालय में 17 मई को उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स टीम (एसटीएफ) ने छापा मार कार्रवाई करके फर्जी मार्कशीट और डिग्रियां बनाने का भंडाफोड़ कर खुलासा किया था। टीम ने मौके से दस्तावेज भारी मात्रा में मार्कशीट और डिग्रियां समेत अन्य सामान बरामद किया था। वहीं विश्वविद्यालय के मालिक समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उच्च शिक्षा विभाग की मेरठ क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी डॉक्टर मोनिका सिंह और डॉक्टर दिनेश...