मऊ, सितम्बर 5 -- दोहरीघाट(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित दो सदस्यीय टीम ने दोहरीघाट थाने का गुरुवार की देर शाम मूल्यांकन निरीक्षण किया। टीम के सदस्य रजिस्टरों और मालखाने का रख रखाव सहित साफ-सफाई आदि को गहनता से देखा। साथ ही अन्य रिकार्ड एक-एक को खंगाला। इसके साथ ही थाने में तैनात पुलिस कर्मियों के बारे में जानकारी लिया। निरीक्षण में टीम को कोई खामी नहीं मिली। पुलिस अधीक्षक इलामारन ने दो सदस्यीय मूल्यांकन निरीक्षण टीम का गठन कर दोहरीघाट थाने का औचक निरीक्षण का निर्देश दिया था। टीम में डायल 112 प्रभारी कृष्ण कुमार और स्पेक्टर राजीव कुमार शामिल थे। टीम गुरुवार की देर शाम को दोहरीघाट थाने पहुंची, जहां टीम के सदस्यों ने थाने का औचक निरीक्षण किया। जिसमे थाने के अभिलेखों की जांच की गई। कार्यालय मे नियुक्त हेड कांस्टेबल, कांस्टे...