उन्नाव, दिसम्बर 28 -- सफीपुर। स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत जानने के लिए मंडल स्तरीय दो सदस्यीय टीम ने रविवार को क्षेत्र की तीन पीएससी और सीएचसी निरीक्षण किया। इसदौरान टीम ने डॉक्टरों को मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिए। टीम में शामिल डॉ. अविनाश यादव व अजीत सिंह अधीक्षक डॉ. रामसहोदर के साथ पीएचसी बरी खेड़ा पहंुचे। जहां मरीजों ने सीबीसी मशीन न होने की जानकारी दी। इसके बाद टीम रूपपुर चंदेला पीएचसी पहुंची। यहां मरीजों ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सुधार की गुहार लगाई। जिसपर टीम ने अधिकारियों को व्यवस्थाओं में जल्द सुधार लाने के निर्देश दिए। यहां से निकलकर टीम सकहन राजपूतान पीएचसी पहुंची। यहां को जाने वाला कच्चा रास्ता देखकर टीम ने कड़ी नाराजगी जाहिर कर मार्ग को ठीक कराने को कहा। टीमें शामिल डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल म...