भागलपुर, अप्रैल 18 -- जल संसाधन विभाग की दो सदस्यीय टीम ने स्पर संख्या छह एन से लेकर स्पर संख्या नौ तक कराए जा रहे कटाव निरोधी कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने कट प्वाइंट का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य की गति बढ़ाने का निर्देश दिया है। बोल्डर क्रेटिंग में लगाए गए छोटे -छोटे बोल्डर को हटाने तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का भी निर्देश दिया गया है। टीम में भू-अर्जन विशेषज्ञ पंकज पटेल, सहायक अभियंता ई नायाब मुबारक शामिल थे। अधीक्षण अभियंता ईं. शैलेश कुमार, कार्यपालक अभियंता ईं. गौतम कुमार, सहायक अभियंता ईं. अमितेश कुमार की मौजूदगी देखी गयी। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि कार्य की गति धीमी होने के कारण संबंधित ठेकेदार को लिखित दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...