लखनऊ, अक्टूबर 11 -- बंथरा में शनिवार की दोपहर बाइक सवार उन्नाव के युवक की कंटेनर से कुचल कर मौत हो गई। पुलिस ने शव व वाहनों को मौके से हटवाकर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त की। वहीं रहीमाबाद में बाइक से गिरकर जख्मी हुए तीन भाइयों में से एक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायलों का इलाज कराया गया। पुलिस के मुताबिक उन्नाव के मौरावां स्थित मोहम्मद खेड़ा निवासी 30 वर्षीय राजू शनिवार दोपहर 1 बजे जुनाबगंज की तरफ जा रहा था। कानपुर रोड पर शिवपुरा गांव के सामने पीछे से आ रहे कंटेनर ने उसे बाइक सहित कुचल दिया। जिससे मौके पर ही मौत हो गई। 30 मिनट तक सड़क पर आवागमन बाधित रहा। पुलिस ने शव व कंटेनर को हटवाकर आवागमन व्यवस्थित कराया। वहीं, रहीमाबाद के बेलवा निवासी बृजवासी गुड्डू (38) भाई रामशंकर, पड्डे के साथ शुक्रवार शाम पास के गांव दिलावरनगर बाजार से घर जा रहे थे...