पीलीभीत, जनवरी 29 -- कार की टक्कर से बाइक सवार दंपति सहित तीन लोग जख्मी हो गए। दूसरे हादसे में बाइकों की भिड़ंत में तीन घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। तीन की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद घायलों के परिवार के लोग भी पहुंच गए। जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव सुंदरपुर निवासी योगेश कुमार पुत्र हेमराज अपनी पत्नी आरती देवी के साथ घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव जितौरिया टांडा सुसराल में आया हुआ था। मंगलवार दोपहर युवक अपनी पत्नी और सास माया देवी के साथ बाइक से घर बापस जा रहा था। तभी बाजार के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों लोग घायल हो गए। एक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल पर कर दिया गया। वही दूसरा हादसा कलीनगर मार्ग पर राइसमिल के पास का है। बता...